Header Ads Widget





Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी में 58000 कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती – Gram Panchayat computer operator Bharti , आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

Panchayat Assistant / Accountant / Data Entry Operator Recruitment

उत्तर प्रदेश सरकार ने Uttar Pradesh Gram Panchayat Computer Operator/Data Entry 58,189 Vacancy के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। भर्ती प्रक्रिया को 6  माह में  पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

About___ Gram Panchayat Computer Operator/Data Entry Vacancy

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता राज्‍य सरकार के प्रवक्ता और खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में 58,189 पंचायत सहायक/एकाउंटेंट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती होगी. इससे प्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन होगा. पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को 6,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देय होगा. सिंह के मुताबिक 58,189 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष अभी तक लगभग 16,000 ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम्य विकास अधिकारी के पद सृजित हैं, जिसके सापेक्ष लगभग 10,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.


UP Gram Panchayat Sahayak/ Data entry Operator Bharti Schedule 2021

क्रमांक

कार्यक्रम  

तिथि

 

1

ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/ अकाउन्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करना

28 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 तक

आवेदन पत्र की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पटट पर प्रकाशित एवं पंचायत द्वारा मुनादी कराई जाएगी।

2

आवेदन पत्र जमा करने की तिथि

31 जुलाई 2021 से 14 अगस्त 2021 तक

आवेदन ग्राम पंचायत राज कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे।

3

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को ग्राम पंचायत राज कार्यालय में प्राप्त कराया जाना

16 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021 तक

 

4

ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत

22 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 तक

 

5

जिला अधिकारी द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति

29 अगस्त 2021 से 01 सितंबर 2021 तक

 

6

पुन: आवेदन के लिए समय सीमा

02 सितंबर 2021 से 08 सितंबर 2021 तक

 

7

पुन: आवेदन के बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया एवं समय सारणी

पुन: आवेदन के बाद जिला द्वारा निर्धारित की जाएगी।

 

विभाग

http://panchayatiraj.up.nic.in/

 

Vacancy NameGram Panchayat computer operator Bharti
Who StartedUP Government
Salary6000 Rupay Approximate
Official Websitehttp://panchayatiraj.up.nic.in/

Search This Paje

Post Top Ad

Post Top Ad

Your Ad Spot

Latest Results


Sponsor

Extra Ads

About Me

Contact Us

Name

Email *

Message *

Govt of India


Advertisement

Subscribe Us

PageNavi Results No.

Trending Now