Header Ads Widget





Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा कार्ड श्रमिक कार्ड लेवर upssp.in

उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा कार्ड श्रमिक कार्ड लेवर 





असंगठित क्षेत्र के सूची में दिए गए कर्मकारों जैसे

1 धोबी

2 दर्जी

3 माली

4 मोची 

5 नाई

6 बुनकर कोरी जुलाहा

7 रिक्शा चालक 

8 घरेलू कर्मकार

9 कूड़ा बीनने वाले कर्मकार

10 हाथ ठेला चलाने वाला

11 फुटकर राब्जी फल-फूल विक्रेता 

12 चाय चाट ठेला लगाने वाले

13 फुटपाथ व्यापारी 

14 हमाल कुली

15 जनरेटर / लाईट उठाने वाले

16 केटरिंग में कार्य करने वाले 

17 फेरी लगाने वाले

18 मोटर साईकिल / साईकिल गरम्मत करने वाले

19 गैरेज कर्मकार

20 परिवहन में लगे कर्मकार

21 आटो चालक 

22 सफाई कामगार

23 ढोल / बाजा बजाने वाले 

24 टेन्ट हाउस में काम करने वाले

25 मछुआरा

26 तांगा / बैलगाडी चलाने वाले 

27 अगरबत्ती (कुटीर उद्योग) बनाने वाले कर्मकार

28 गाड़ीवान

29 घरेलू उद्योग में लगे मजदूर

30 भड़भूजे (गुर्रा चना फोड़ने वाले)

31 पशुपालन मत्स्य पालन गुर्गी बतख पालन में लगें कर्मकार

32 दुकानों में काम करने वाले ऐसे गजदूर जो EPF व ESI से आवर्त न हों

33 खेतिहर कर्मकार

34 चरवाहा दूध दूहने वाले 

35 नाव चलाने वाला (नाविक)

36 नट-नटनी

37 रसोईया

38 हडडी बीनने वाले (हडड बिन्ने) 

39 समाचार पत्र बांटने वाले (हाकर)

40 ठेका गजदूर (भविष्य निधि योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोड़कर) 

41 खड्डी पर कार्य करने वाले (सूत रंगाई कताई घुलाई आदि)

42 दरी कम्बल जरी जरदौजी चिकन कार्य ।

43 मीटशाप व पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले। 

44 डेयरी पर कार्य करने वाले श्रमिक

45 काँच की चूड़ी एवं अन्य काँच उत्पादों में स्व रोजगार कार्य करने वाले कर्मकार ।

का पंजीकरण सरकार द्वारा www.upssb.in पर शुरू कर दिया गया है। जिसका पंजीकरण शुल्क मात्र 6/- है तथा 10/- प्रति वर्ष अंशदान जमा करने मात्र से पंजीकृत   कर्मकारों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री दुर्घटना मृत्यु बीमा योजना के अंतर्गत संचालित(प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जाएगा। सूची में शामिल किसी भी प्रकार के कर्मकार अपना पंजीकरण स्वयं ऑनलाइन या जनसेवा केंद्र के द्वारा करवा सकते हैं। इसका लाभ उठाएं और जरूरतमंद लोगों को बताकर मदद करें। 

श्रम कानूनों के तहत देय राशि और अधिकारों की गारंटी के लिए सामंजस्यपूर्ण औद्योगिक संबंध, सुरक्षित कार्य वातावरण और श्रम कानूनों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए। निवेश को बढ़ावा देने के लिए श्रम कानूनों के तहत ऑनलाइन पंजीकरण, लाइसेंसिंग और रिटर्न जमा करना। श्रम कानूनों में सुधार और सरलीकरण।

विभाग के मुख्य उद्देश्य / लक्ष्य:

श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, गारंटीकृत मौद्रिक लाभ, कानून के तहत देय सुनिश्चित करने के लिए। श्रमिकों को सुरक्षित, स्वस्थ और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण प्रदान करना। श्रमिकों को सुरक्षित, स्वस्थ और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण प्रदान करना। बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी का उन्मूलन और उनका पुनर्वास सुनिश्चित करना। शून्य दुर्घटना, सुरक्षित और उत्पादक कार्य स्थलों को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना।

Search This Paje

Post Top Ad

Post Top Ad

Your Ad Spot

Latest Results


Sponsor

Extra Ads

About Me

Contact Us

Name

Email *

Message *

Govt of India


Advertisement

Subscribe Us

PageNavi Results No.

Trending Now