Aadhaar Card News : जिनका नहीं बना है आधार कार्ड, 30 सितम्बर से पहले बनवा लें, क्योंकि 1 अक्टूबर से 5 साल की उपर आयु के नागरिकों का नहीं बनेगा आधार कार्ड और यदि बनेगा भी तो कहां जाना होगा नागरिकों को
Aadhar card Update
एन टीवी न्यूज़ एबीपी न्यूज़ मैं यह खबर खूब चल रही है कि 5 साल के नीचे का बच्चों का अब आधार सब जगह नहीं बनेगा
News aadhar card - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार की तरफ से एक नई सूचना निकलकर की आई है जिसमें 5 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आधार अब नहीं बनेगा उसके लिए जाना होगा यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र पर जो कि आरो ऑफिस लखनऊ या अन्य तरह के जगहों पर करवा पाएंगे नए आधार कार्ड का पंजीयन
UIDAI के नए अपडेट में 5 साल से ऊपर की आयु के लोगों के अब 1 अक्टूबर से नया आधार कार्ड नहीं बनेगा। जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बने वह 30 सितम्बर तक बनवा सकते हैं। देश में अब तक 93 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं।
सीएससी जिला प्रबंधक अवनीश तिवारी ने बताया कि UIDAI के अनुसार देश में लग्भा 133 करोड़ से भी अधिक आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। सरकार का मानना है कि कुल जनसंख्या का 93 प्रतिशत आधार कार्ड बन चुके हैं। वयस्क नागरिक में किसी का आधार कार्ड बनना बाकी नहीं है। ऐसा सरकार का मानना है अब बची हुई संख्या केवल छोटे बच्चों की है। इसलिए 1 अक्टूबर से जिला स्तर आधार सेंटर पर 1 अक्टूबर से 5 साल से अधिक आयु वाले किसी भी आवेदक का आधार कार्ड नहीं बनेगा।
सरकार ने नए आधार कार्ड बनाने का काम इसलिए रोका ताकि इसका गलत इस्तेमाल ना हो और ना ही गलत लाभ उठाया जा सके। देश के नागरिकों को तो आधार कार्ड मिल चुका है। अब बाहरी देश के नागरिक भी बनवाना चाहते है जिसका उसका इन को इसका फायदा मिलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि इन सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेशन का काम चलता रहेगा क्यों की कुछ ऐसे मामले आने आए है की आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है इसी को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है
ज्यातर सरकारी सेवाओं में आधार कार्ड की मांग होने के कारण इस का गलत उपयोग न हो इस लिए सरकार ने इस पर रोक लगा दी है परन्तु अभी भी कोइ uidai के पोर्टल पर इस का कोई अपडेट नई आया है
Aadhar Card News: Those who have not made Aadhar card, get it done before 30th September, because from 1st October, the Aadhar card will not be made for the citizens above the age of 5 years and even if it is made, where will the citizens go
aadhar card update
N Tv News ABP News This news is going on in full swing that now Aadhaar will not be made everywhere for children below 5 years.
News aadhar card - A new information has come out from the Unique Identification Authority of India, Government of India, in which people above the age of 5 years will no longer be able to make aadhar card, they will have to go to the Aadhaar service center operated by UIDAI which is RO Office Lucknow or Registration of new Aadhar card will be done in other types of places
In the new update of UIDAI, people above the age of 5 years will no longer have a new Aadhaar card from October 1. Those whose Aadhar card has not been made yet, they can get it done by 30 September. Aadhar cards have been made for 93 percent people in the country so far.
CSC District Manager Avnish Tiwari said that according to UIDAI, more than 133 crore Aadhaar numbers have been issued in the country. The government believes that 93 percent of the total population has got Aadhaar cards. No one is yet to become an Aadhar card as an adult citizen. The government believes that now the remaining number is only of small children. Therefore, from October 1, the Aadhaar card of any applicant above the age of 5 years will not be generated at the district level Aadhaar center from October 1.
The government stopped the work of making new Aadhar cards so that it is not misused or taken advantage of. Citizens of the country have already got Aadhar card. Now the citizens of the foreign country also want to be made, which he took this step to prevent them from getting the benefit of it. However, the work of updation in the Aadhar card will continue at these centers because some such cases have come to the fore that the Aadhar card is being used in a wrong way, the government has taken this step to prevent this.
Due to the demand for Aadhar card in most government services, the government has banned it so that it should not be misused, but still there is no new update on uidai's portal

.jpeg)
.jpeg)


