संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश
Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग स्किल सीएससी पर वह तो आज हम आपके लिए भेज अच्छी जानकारी लेकर के आए हैं. ऐसी अच्छी जानकारी एवं हमारे अपडेट पाने के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमें आप फेसबुक और टि्वटर भी फॉलो कर सकते हैं.
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से पहले होगा मॉक टेस्ट
यूपी पॉलिटेक्निक परिषद के प्रभारी सचिव श्री राम रतन जी ने बताया कि मार्क टेस्ट का LINK www.jeecup.nic.in उसका वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जहां से छात्र परिषद की website पर लिंक के माध्यम से या url के माध्यम से टेस्ट दे सकते हैं यह 30 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रतिदिन 3 पाली मैं टेस्ट करा जाएगा . छात्रों को बहुत ही फायदा होने वाला है जिससे वह लोग अपना एसेसमेंट से परीक्षा में इन सभी प्रश्नों का अवलोकन कर सकते हैं .
यह पहल सभी छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक है . और परीक्षा का प्रारूप समझने में आसानी रहेगी.
25 अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
सचिव के मुताबिक प्रवेश परीक्षा के लिए 25 अगस्त से परिषद के पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है ग्रुप एक ही परीक्षा 9,10 और 11 सितंबर से होगी ग्रुप E1, 13 सितंबर से होगी | ग्रुप - E2, B,C,D,F,G,H,I,J,K1,K2,K3,K4,K5,K6,K7,K8, की परीक्षा 14 सितंबर को होगी |
ढाई घंटे दिया जाएगा परीक्षा इस बार 3 पारियों में कराई जाएगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:00 बजे से होगी
बताया जा रहा है कि 20 सितंबर तक परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
JOINT ENTRANCE EXAMINATION (POLYTECHNIC) 2021
विशेष सूचना / IMPORTANT NOTICE
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ से सम्बद्ध सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त तथा निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओ में वर्ष 2021 के लिए प्रवेश हेतु प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन ग्रुपवार, तीन पालीयों में 31 अगस्त 2021 से 04 सितम्बर 2021 के मध्य होगा | इस वर्ष समस्त ग्रुपों की प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Computer Bases Test ) पद्धति से सम्पादित कराई जाएगी| प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर योग्यता क्रम एवं मेरिट के अनुसार अभ्यथिर्यो को प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष लेटरल एन्ट्री में प्रवेश हेतु संस्था एवं पाठ्यक्रम का आवंटन चरणबद्ध ऑनलाइन काउन्सलिंग के द्वारा माह सितम्बर के अंतिम सप्ताह से संभावित है । ग्रुप / योग्यता एवं विस्तृत जानकारी के लिए विवरण पुस्तिका का अध्ययन करे |
कंप्यूटर आधारित परीक्षा ग्रुपवार, तीन पालीयों में 31 अगस्त 2021 से 04 सितम्बर 2021 के मध्य होगी | अभ्यर्थी अपने लॉग इन के माध्यम से दिनांक 25 अगस्त 2021 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |


